अम्बेडकर पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

महाराजगंज : फुलमनहा ग्रामसभा स्थित अम्बेडकर पार्क में बुधवार को संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वन क्षेत्राधिकारी रामदेव भारती ने की। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने के साथ-साथ हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आत्मा है। उन्होंने संविधान निर्माताओं के दूरदर्शी योगदान को नमन करते हुए नागरिकों से कर्तव्यों के पालन और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
अम्बेडकर जन कल्याण समिति के सचिव एडवोकेट सिद्धांत कुमार ने कहा कि संविधान दिवस मनाने की परंपरा समाज में संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करती है। कार्यक्रम के अंत में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया, जिसके बाद सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामू बौद्ध, डॉ. चंद्र कुमार, डॉ. संदीप कुमार, परमेश्वर, जयसिंह, जोगमन भारती, बेचू प्रसाद, अनिल भारती, मनीष भारती, दिलीप चौधरी, रामसवार, सिकन्दर यादव, बबलू यादव, रविन्द्र कुमार, रवि राव, सनी राव, नीरज राव, संजय भारती तथा मो. बैतुल्लाह सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : इरफ़ान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.