थाना कोठीभार का एसपी ने वार्षिक निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
महराजगंज : पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने बुधवार को थाना कोठीभार का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शस्त्रागार, कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र और सीसीटीएनएस यूनिट सहित सभी महत्वपूर्ण इकाइयों का विस्तृत अवलोकन किया।
एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के अद्यतन रखरखाव, मालखाने की सुरक्षा व्यवस्था और हवालात की नियमित निगरानी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सीसीटीएनएस में समय से प्रविष्टि दर्ज करने तथा कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, व्यवहार में सुधार और सेवा भाव के साथ कार्य करने की हिदायत दी।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.