एसकेएसडी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में वार्षिक खेलकूद का तीन दिवसीय आयोजन शुरू

महराजगंज : सिसवा नगर पालिका परिषद महाराणा प्रताप नगर के एसकेएसडी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र बहादुर सिंह और बैजनाथ सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को खेलभावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

ध्वजारोहण और मार्च-पास्ट के बाद मैदान तालियों से गूंज उठा। विद्यालय के पीला, हरा, लाल और नीला हाउस के विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम 200 मीटर दौड़ (सीनियर बालक वर्ग) : अभिषेक प्रथम,भाला फेंक (सीनियर बालक वर्ग) : अभिषेक यादव प्रथम ,भाला फेंक (सीनियर बालिका वर्ग) : प्रज्ञा प्रभा प्रथम,लंबी कूद (सीनियर बालिका वर्ग) : आंचल प्रथम, नाज़िया द्वितीय लंबी कूद (सीनियर बालक वर्ग) : अभिषेक प्रथम,मेंढक दौड़ (नर्सरी व प्राथमिक वर्ग) : आरोही, माया और वंशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक सोनू कुमार सहित अन्य सहयोगी शिक्षकों द्वारा किया गया। अध्यापक भी रहे मौजूद कार्यक्रम में अभय सिंह, आलोक त्रिपाठी, दीपेन्द्र सिंह, संदीप गुप्ता, मनीष यादव, नीरज मधेशिया, दिलीप जैसवाल, सोनाली जैसवाल, अनु सोनी, क्षमा चौधरी और स्मिता जैसवाल उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार खेलकूद विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। समारोह के अगले दो दिनों में भी कई रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक खेल आयोजित किए जाएंगे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.