ऑलमाइटी के छात्र को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित

महाराजगंज :  ऑलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज के छात्र अमन अहमद को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने सम्मानित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य स्तर पर इंस्पायर अवार्ड में चयनित ऑलमाइटी इण्टर  

कॉलेज बृजमनगंज के छात्र अमन अहमद को जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेडल,अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि अमन अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना माडल प्रस्तुत करेगा।यह अमन की मेहनत,विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।यह सम्मान अन्य छात्रों को भी विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के लिए सरकार की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना शुरू की गई है। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : इरफ़ान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.