तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का समापन, बच्चों ने दिखाया जोश — ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन

महाराजगंज : महाराजगंज के सिसवा नगर में एसकेएसडी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन शनिवार को उत्साह और उमंग के साथ हुआ। आखिरी दिन बच्चों का जोश चरम पर रहा। विभिन्न आयु वर्गों के छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज आयोजित खेलों में सीनियर और जूनियर कबड्डी, सीनियर खो-खो, जूनियर 100 मीटर रेस, रोप स्किपिंग रेस, जंपिंग रेस तथा रस्साकशी शामिल रहे।

100 मीटर रेस (बालक वर्ग) में अभिषेक यादव ने पहला, शुभम ने दूसरा और शिवम शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में सुधा कुमारी प्रथम, रिया जैसवाल द्वितीय और आंचल कुशवाहा तृतीय रहीं। जंपिंग रेस (प्राइमरी वर्ग) में करण कुमार और आरुष चौधरी ने बाजी मारी। टीम प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया—
कबड्डी (सीनियर बालक) : ग्रीन हाउस
कबड्डी (जूनियर बालक) : ब्लू हाउस
कबड्डी (बालिका सीनियर व जूनियर) : रेड हाउस रस्साकशी (बालक) : ब्लू हाउस रस्साकशी (बालिका) : येलो हाउस
खो-खो (बालक) : येलो हाउस खो-खो (बालिका) : ब्लू हाउस सभी खेलों के कुल अंकों के आधार पर ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। रेड हाउस को दूसरा स्थान तथा ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत सिंह ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का लक्ष्य बच्चों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क को विकसित करना है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.