बहू-बेटी सम्मेलन में जागरूक हुई महिलाएं, मिशन शक्ति टीम ने दिए आत्मनिर्भरता के मंत्र

महाराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र के संडा खुर्द ग्रामसभा में मिशन शक्ति टीम द्वारा बहू–बेटी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रभावी ढंग से दी गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना रहा।

सम्मेलन के दौरान मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत टीम ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों और शिकायत निवारण से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं को 112, 1090, 102 और 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

इसके साथ ही बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ तथा कन्या सुमंगल योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ और पात्रता मानकों पर भी चर्चा की गई। मिशन शक्ति टीम द्वारा साझा की गई उपयोगी जानकारी का महिलाओं पर सकारात्मक असर देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने की क्षमता प्रदर्शित की।

इस सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री नीतू शुक्ला सहित लगभग तीन दर्जन महिलाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक नेहा कुमारी, पूजा यादव और महिला आरक्षी विंध्यवासिनी शुक्ला ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र यादव सहित स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्टर : मनीष 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.