सिसवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिवों का सांकेतिक प्रदर्शन, ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का विरोध

महाराजगंज : सोमवार को सिसवा ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया। सचिवों ने काला फीता बांधकर अपना रोष जताया। यह आंदोलन पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के प्रदेशव्यापी आह्वान पर किया गया था। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने पूर्व में शासन को कई बार पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराया था, परंतु समाधान नहीं मिलने और प्रांतीय स्तर की जूम मीटिंग में सर्वसम्मति बनने के बाद यह प्रदर्शन तय किया गया।

सचिवों ने कहा कि शासन ने बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के उनके निजी मोबाइल और सिम पर फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया है, जो उनके क्षेत्रीय कार्यों के बिल्कुल विपरीत है। इससे प्रदेशभर के सचिवों में रोष के साथ भय भी है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि लगातार बढ़ते गैर-विभागीय कार्यों के कारण सचिव अपने मूल कार्यों को समय से पूरा नहीं कर पा रहे। फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, विभिन्न पेंशनों का सत्यापन जैसे कार्यों के साथ ही शिक्षा विभाग का ऑपरेशन कायाकल्प, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, गायों के लिए भूसा प्रबंधन, पराली प्रबंधन तथा सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य पूरे करने की जिम्मेदारी भी उन पर है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों का अत्यधिक दबाव कर्मियों को अस्वस्थ कर रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।

इस विरोध प्रदर्शन में शशिकांत पांडेय, जयहिंद गौतम, नीरज सिंह, योगेश मद्धेशिया, बालेश्वर कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, मनिंद्र चौधरी, राजकिशोर यादव, राजकुमार भारती, अशोक पासवान, राहुल कुमार, विनोद वरूण, विनय शर्मा समेत कई ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.