स्कूल में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान: कोठीभार पुलिस ने बच्चों को दी सुरक्षा व सशक्तिकरण की सीख

महराजगंज- थाना कोठीभार पुलिस ने शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत राम किशुन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिसवा बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।

पुलिस टीम ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन 181, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो एक्ट तथा महिलाओं-बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को गुड टच–बैड टच के बारे में भी सरल तरीके से जागरूक किया गया।

इसके साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को 1090, 1076, 181, 112, 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी बांटे।

यह कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।

रिपोर्टर मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.