एमएलसी प्रतिनिधि ने किया सिसवा आईपीएल चीनी मिल का औचक निरीक्षण, किसानों की समस्याओं पर जताई नाराज़गी

महराजगंज- एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बुधवार देर रात सिसवा आईपीएल चीनी मिल का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गन्ना लेकर आए किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मिल प्रबंधन को गंभीर चेतावनी दी।

राजन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि मिल परिसर में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए शौचालय, रेन शेड, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एमएलसी प्रतिनिधि ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो वे किसानों के साथ मिलकर चीनी मिल के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

वहीं, इस संबंध में शुगर मिल के यूनिट हेड संदीप पंवार ने सफाई देते हुए बताया कि गन्ना किसानों के ठहरने के लिए मिल द्वारा शेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें पेयजल भी उपलब्ध है। इसके अलावा ठंड को देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए प्रतिदिन अलाव भी जलवाया जा रहा है।

मामले को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है और अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिल प्रबंधन तय समयसीमा के भीतर व्यवस्थाओं में कितना सुधार करता है।


रिपोर्टर मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.