आरपीआईसी स्कूल सिसवा बाजार में इसरो द्वारा रॉकेटरी पर तीन दिवसीय गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन
महराजगंज - इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के तत्वावधान में सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल में रॉकेटरी विषय पर एक विशेष तीन दिवसीय गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को व्यवहारिक रूप से समझने का एक सुनहरा अवसर होगा। कार्यशाला के अंतर्गत पहले दिन विद्यार्थियों को कक्षा के भीतर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे दिन इसरो की टीम द्वारा विद्यार्थियों को स्वयं वर्किंग मॉडल रॉकेट बनाना सिखाया जाएगा, जिसे स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने हाथों से तैयार करेंगे। वहीं तीसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा निर्मित रॉकेट का लॉन्च किया जाएगा, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। पहले दिन की क्लासरूम ट्रेनिंग के लिए विशेष विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार सिसवा बाजार पहुंचेंगे। डॉ. मनीष कुमार एक प्रख्यात शिक्षाविद एवं एयरोस्पेस और प्रणोदन अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी शोधकर्ता हैं। वे वर्तमान में राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन भारत का एकमात्र विमानन विश्वविद्यालय है। डॉ. कुमार ने ब्रिटेन के लॉफबोरो विश्वविद्यालय में रोल्स रॉयस द्वारा वित्तपोषित प्रतिष्ठित शोध परियोजना पर कार्य किया है तथा टेक्निऑन–इज़राइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उन्नत प्रणोदन एवं शून्य-कार्बन ईंधन पर अंतरराष्ट्रीय पोस्टडॉक्टोरल शोध का अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से एयरोस्पेस अभियांत्रिकी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और नासा की पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी विमान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर वैश्विक पहचान बनाई है।
विद्यालय के संचालक पंकज तिवारी ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को स्पेस साइंस और रॉकेटरी की गहरी समझ मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में विद्यालय इसरो के एजुकेशनल प्रोग्राम से जुड़कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु इसरो केंद्र भेजने की दिशा में कार्य करेगा।
रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

No Previous Comments found.