सिसवा आईपीएल शुगर मिल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ गन्ना किसानों के लिए अनिश्चितकालीन धरना
महाराजगंज : जिले के सिसवा स्थित आईपीएल शुगर मिल में गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन पर अव्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने में एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा भी किसानों के साथ मौजूद रहे।
एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बुधवार देर रात सिसवा चीनी मिल का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं का जायजा लिया था। उन्होंने मिल प्रबंधन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को एकजुट होकर धरना शुरू कर दिया।
धरना स्थल पर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि मिल परिसर में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि शौचालय, रेन बसेरा, आग से बचाव के इंतजाम और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान हिंदुवादी नेता विजय पाठक ने भी मिल प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पेयजल, अलाव और रेन बसेरा जैसी सुविधाओं के अभाव में कड़ाके की ठंड में किसान ठिठुरने को मजबूर हैं।
धरना-प्रदर्शन में सूरज पांडेय, रवि मिश्र, विवेक तिवारी, अनुराग सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, अमित मिश्र और अभिषेक पांडेय सहित बड़ी संख्या में गन्ना किसान शामिल रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

No Previous Comments found.