सिसवा चीनी मिल गेट पर किसानों की मांगों पर इंडियन पोटाश लिमिटेड ने लिया संज्ञान

महाराजगंज :  सिसवा बाजार स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) इकाई द्वारा किसानों की सुविधाओं को लेकर उठाई गई मांगों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया गया है। इस संबंध में आईपीएल सिसवा इकाई की ओर से 19 दिसंबर 2025 को एक पत्र जारी किया गया।

पत्र के अनुसार, सिसवा चीनी मिल गेट पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में किसानों के लिए सुविधाओं की मांग रखी गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। आईपीएल प्रबंधन ने बताया कि किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था तीन स्थानों से बढ़ाकर सात स्थानों पर कर दी गई है। साथ ही शौचालयों की संख्या बढ़ाने और निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र चालू करने की बात कही गई है।

इसके अतिरिक्त, रैन बसेरा की सफाई एवं मरम्मत तत्काल प्रभाव से कराने, पेयजल की सुविधा में विस्तार करते हुए बाहरी यार्ड में अतिरिक्त नल लगाने तथा मिल परिसर में दलालों द्वारा बिना नियम के वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गोपनीय चेकिंग व्यवस्था लागू की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आईपीएल प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों के हित में समय-समय पर दिए जाने वाले सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और उन्हें यथासंभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.