एस.एस.इंटर कॉलेज,करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन

महाराजगंज - विकास खण्ड सिसवा के करमही स्थित एस. एस. इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप शर्मा रहे। शिविर का शुभारंभ प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके उपरांत विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। शिविर के दौरान एएलटी स्काउट उमेश गुप्ता एवं प्रशिक्षक केशव तिवारी ने प्रशिक्षार्थियों को प्रवेश सोपान से लेकर राष्ट्रपति स्काउट तक के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में वर्गीकरण, गांठ बंधन, दिशा ज्ञान, स्काउट नियम, संकेत चिन्ह, प्राथमिक जानकारी एवं व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया गया। सभी सत्रों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रदीप शर्मा का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। गाइड टीम द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध किया गया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यह विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता एवं सेवा भावना का विकास करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्काउट विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था है, जो युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है। शिविर में कुल 100 स्काउट-गाइड्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के अंतर्गत बाल विवाह पर रोक को लेकर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने सामूहिक शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं बाल विवाह से दूर रहेंगे तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएंगे, जिससे समाज का स्वस्थ एवं समग्र विकास हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, स्तुत पाठक, मनीष कन्नौजिया, स्काउट मास्टर राहुल शर्मा, आकाश पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, राकेश गुप्ता, त्रिलोकी चौहान सहित समस्त स्काउट-गाइड उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.