आरपीआईसी स्कूल सिसवा में रॉकेट प्रक्षेपण के साथ इसरो की तीन दिवसीय रॉकेटरी कार्यशाला का भव्य समापन

महाराजगंज : सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी (आर.पी. इंटर कॉलेज) स्कूल में इसरो के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय रॉकेटरी एवं स्पेस साइंस कार्यशाला का समापन शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा निर्मित रॉकेटों के सफल प्रक्षेपण के साथ हुआ। यह कार्यशाला पूरी तरह प्रशिक्षण आधारित रही, जिसमें विद्यार्थियों को सिद्धांत से लेकर व्यावहारिक प्रयोग तक का अवसर मिला।

कार्यशाला के पहले दिन इसरो के वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. मनीष कुमार ने कक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को रॉकेटरी, स्पेस साइंस और अंतरिक्ष तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सरल और वैज्ञानिक ढंग से समाधान भी किया गया। विद्यालय द्वारा स्पेस साइंस में रुचि रखने वाले 150 चयनित विद्यार्थियों को इस विशेष प्रशिक्षण में शामिल किया गया था।

दूसरे दिन कार्यशाला ने व्यावहारिक रूप लिया, जब विद्यार्थियों ने समूहों में मिलकर रॉकेट निर्माण किया। इस चरण में कुल 22 रॉकेट मॉडल तैयार किए गए। रॉकेट निर्माण में नॉन-फ्लेमेबल पाइप के भीतर फास्फोरस युक्त मोटर का प्रयोग किया गया, जबकि रॉकेट को आकार देने के लिए प्लास्टिक डिज़ाइन मॉडल जोड़े गए।

तीसरे और अंतिम दिन खुले मैदान में विशेष प्रशिक्षक टीम एवं मुख्य ट्रेनर रघुवीर जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सभी रॉकेटों का प्रक्षेपण किया गया। सभी रॉकेट सफलतापूर्वक आसमान में उड़ान भरते नजर आए, जिसे देखकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान प्रशिक्षक टीम ने रॉकेट के प्रत्येक हिस्से और उसके कार्य को विस्तार से समझाया।

कार्यशाला के समापन उपरांत विद्यार्थियों का स्पेस साइंस आधारित बहुविकल्पीय परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाए गए विषयों से प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में शामिल सभी 150 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, वहीं विद्यालय की ओर से आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों अंकिता ओझा, जान्हवी जायसवाल, अंश कुमार, रानी गुप्ता, ख्वाइश गुप्ता, प्रिंस कुमार, अनिक जायसवाल, कौशल यादव, श्वेता कुशवाहा, अनुपमा कुशवाहा, अंशुमान, आयुष पांडेय एवं सृष्टि मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी इसरो की टीम ने विशेष रूप से सराहना की।

विद्यालय के संचालक डॉ. पंकज तिवारी ने आयोजक टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच और भविष्य के करियर चयन में दिशा देती हैं। उन्होंने बताया कि अब विद्यालय के विद्यार्थी विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल के साथ-साथ रॉकेट मॉडल भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के विद्यार्थी पूर्व में भी रॉकेट लॉन्च कर चुके हैं तथा हाल ही में कुशीनगर में आयोजित रॉकेटरी कार्यक्रम में भी भाग लेकर अपने मॉडल का सफल प्रक्षेपण किया था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इसरो की टीम, प्रशिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक प्रतीक श्रीवास्तव, तौसीफ अली, आशीष कुमार सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.