10 जनवरी को सिसवा बाजार में लगेगा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएं
महाराजगंज : क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब निचलौल की ओर से 10 जनवरी, शनिवार को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
आयोजकों के अनुसार शिविर में शामिल सभी चिकित्सक MD व MS डिग्रीधारी स्पेशलिस्ट होंगे, जो मरीजों को परामर्श के साथ आवश्यक उपचार प्रदान करेंगे। इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय जांचें पूरी तरह निःशुल्क की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर की एक खास पहल यह भी होगी कि यहां आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे पात्र लाभार्थियों को भविष्य में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। यह स्वास्थ्य शिविर समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान: अवंतिका मैरेज हॉल, सिसवा बाजार में आयोजित होगा। रोटरी क्लब निचलौल की इस जनहितकारी पहल से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

No Previous Comments found.