व्यापार बंधु बैठक में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

महराजगंज - जनपद महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने सिसवा बाजार को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महराजगंज श्री संतोष कुमार शर्मा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सिसवा बाजार को तहसील बनाए जाने हेतु एक आधिकारिक सर्वे कराया जाए तथा उसकी रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित की जाए, जिससे सिसवा को तहसील बनाए जाने की प्रक्रिया को गति मिल सके। प्रमोद जायसवाल ने बताया कि सिसवा बाजार लंबे समय से व्यापारियों और आमजन की तहसील की मांग का केंद्र रहा है। हाल ही में हुई ऐतिहासिक बंदी ने इस मांग को और मजबूती दी है। सिसवा बाजार अब नगर पालिका का दर्जा प्राप्त कर चुका है, बावजूद इसके प्रशासनिक सुविधाओं के अभाव में व्यापार लगातार कमजोर होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिसवा कभी बड़ा व्यापारिक केंद्र और थोक मंडी के रूप में जाना जाता था, लेकिन आवागमन की कठिनाइयों, व्यापारियों के लिए सुलभ संसाधनों की कमी और बाहरी व्यापारियों के मोहभंग के कारण यहां का घरेलू व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वर्षों से सिसवा के व्यापारी केवल चुनावी वादों के भरोसे रहे, लेकिन तहसील की मांग को लगातार अनदेखा किया गया, जो अत्यंत पीड़ादायक है।

इसी उपेक्षा के विरोध में दिनांक 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को सिसवा बाजार के सभी रेहड़ी-पटरी, छोटे-बड़े दुकानदारों ने एकजुट होकर ऐतिहासिक बंदी का साहसिक निर्णय लिया। व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि अब न तो सिसवा और न ही उसके व्यापारी पीछे हटने वाले हैं और तहसील निर्माण के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। प्रमोद जायसवाल ने जिलाधिकारी से विनम्र आग्रह किया कि वे जनपद के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सिसवा को तहसील बनाए जाने की दिशा में हरसंभव सहयोग करें और अपने स्तर से सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि सिसवा को तहसील बनाए जाने की आधारशिला रखी जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश भालोटिया, वैष्णो सोनी सहित उद्योग व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.