महराजगंज में अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला, जमीनी विवाद बना वजह

महाराजगंज : नगर क्षेत्र के लोहिया नगर चौपरिया वार्ड में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर जिला न्यायालय के एक अधिवक्ता पर किए गए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अमलेश कुमार पुत्र रजवंत ने चौपरिया क्षेत्र में एक भूखंड खरीदा था। इस जमीन को लेकर कुछ लोगों द्वारा पहले से ही विवाद किया जा रहा था और अधिवक्ता को कब्जा नहीं करने दिया जा रहा था। इस संबंध में पूर्व में पुलिस को शिकायत भी दी जा चुकी थी, लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो सका।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को न्यायालय से कार्य समाप्त कर घर लौटते समय पहले से घात लगाए बैठे लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने अधिवक्ता अमलेश कुमार पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.