मैनुअल स्कैवेंजिंग पूरी तरह प्रतिबंधित, PPE किट अनिवार्य - संजय सिंह
महराजगंज : नेशनल सफाई कर्मचारी डेवलपमेंट फाउंडेशन कॉरपोरेशन (NSKDFC) द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार, जनपद महराजगंज के कार्यालय परिसर में हाफ डे वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में NSKDFC दिल्ली से आए प्रशिक्षक संजय सिंह ने सफाई कर्मचारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि मैनुअल स्कैवेंजिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसे करना कानूनन अपराध है। प्रशिक्षण के दौरान सफाई कार्य के समय PPE किट (Personal Protective Equipment) के उपयोग के महत्व पर विशेष जोर दिया गया, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
संजय सिंह ने सफाई कर्मचारियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सुरक्षा, बीमा, ऋण एवं स्वरोजगार से जुड़ी सुविधाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर डीपीएम चंद्र प्रकाश गौतम, अरुण सिंह, मंगलेश राना सहित नगर पालिका के सफाई नायक एवं बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता जताई। कार्यशाला का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं अधिकार-संपन्न कार्य वातावरण प्रदान करना रहा।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

No Previous Comments found.