एस.एस. इंटर कॉलेज करमही में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम,विद्यार्थियों ने ली बाल विवाह मुक्त समाज,सड़क सुरक्षा व नशामुक्ति की शपथ

महराजगंज : जिले के विद्यालयों में सामाजिक जागरूकता को सशक्त करने के उद्देश्य से एस.एस. इंटर कॉलेज, करमही में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त समाज, सड़क सुरक्षा तथा नशामुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि समाज की मजबूत और सशक्त नींव तभी रखी जा सकती है, जब युवा पीढ़ी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर जिम्मेदार नागरिक बने। उन्होंने बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार मिश्र सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों और सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा समाज को सकारात्मक दिशा देने और जिम्मेदार नागरिक बनने के संकल्प के साथ किया गया।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.