सिटी पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

महाराजगंज : नगर पालिका सिसवा बाजार स्थित स्व. ठाकुर रंजीत सिंह एवं स्व. दुर्गेश सिंह मेमोरियल सिटी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ 23 जनवरी 2026 को हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 25 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रवन्धक ब्रह्मा सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

इस अवसर पर प्रवन्धक ब्रह्मा सिंह ने स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी संस्था है, जो युवाओं में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाजहित में सदैव तत्पर रहने और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान शिविर संचालक स्काउट उमेश गुप्त एवं प्रशिक्षक शशांक गुप्त ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्काउटिंग क्या है, नियम व प्रतिज्ञा, ध्वज, प्रार्थना गीत तथा विभिन्न शिविर कौशलों का अभ्यास कराया गया। शिविर के पहले दिन बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रशिक्षण के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क, आत्मनिर्भरता और सामूहिक भावना को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक ब्रह्मा सिंह, प्रधानाचार्य स्वर्णिका सिंह सहित पायल केशरी, संजना मोदनवाल, मुश्कान शर्मा, जितेंद्र रावत, सुभाष शर्मा, उपेंद्र पाण्डेय एवं विद्यालय के स्काउट-गाइड्स उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.