प्रयागराज माघ मेला में सांची अग्रवाल ने मंच पर जीवंत किया रावण का शिवभक्ति रूप
महराजगंज : प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 के अंतर्गत 21 जनवरी की रात सांस्कृतिक विभाग के मंच पर जिले की होनहार बाल कलाकार सांची अग्रवाल (10 वर्ष) ने अपनी उत्कृष्ट कथक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। सिसवा बाजार निवासी सांची ने शिव तांडव पर आधारित कथक नृत्य प्रस्तुत कर रावण की शिवभक्ति को मंच पर जीवंत कर दिया, जिससे पूरा पंडाल भावविभोर हो उठा।
यूपी संस्कृति विभाग की ओर से सेक्टर तीन में 20 व 21 जनवरी की रात आयोजित कला संगम कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों ने पारंपरिक कला-संस्कृति की प्रस्तुतियां दीं। इसी क्रम में सांची अग्रवाल ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से विशेष पहचान बनाई।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विभाग की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सांची को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सांची जनपद की सबसे कम उम्र की कलाकार हैं, जिन्होंने इससे पूर्व लखनऊ में संस्कृति विभाग की टीम के साथ अवधि नृत्य की प्रस्तुति देकर भी सराहना बटोरी थी।
सांची की इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों और कला विशेषज्ञों ने खूब सराहा।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

No Previous Comments found.