अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख, अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बढ़ाया मदद का हाथ

महाराजगंज : सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर, सब्जी मंडी रोड स्थित एक रिहायशी मकान में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक उस पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखा राशन, कपड़े सहित गृहस्थी का समस्त सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार यह मकान स्वर्गीय जयप्रकाश सोनी की पत्नी नर्मदा देवी का बताया जा रहा है। रात में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों के प्रयास और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। मानवीय संवेदना दिखाते हुए श्री जायसवाल ने पीड़ित परिवार को तत्काल नकद आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर संभव सरकारी व निजी सहयोग दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में नगर पालिका प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.