एस .ओ. ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक

महाराजगंज :    कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द पंचायत भवन पर शुक्रवार को एसओ सुनील कुमार राय ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ हुई बैठक की।बैठक में बीसोखोर,कटहरी, जहदा दुर्गवलिया आदि गावों के दुर्गा पूजा  समिति के सदस्य शामिल रहे। एसओ ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति डीजे तेज न बनाए, सभी समितिया विसर्जन के समय क्रम से चले।10 बजे रात मे डीजे न बजाए सभी समिति के सदस्य कार्ड बनवा लें और हर समिति के लोग पंडाल मे बाल्टी मे बालू रखे, हर एक समितियां का सहयोग करे किसी भी घटना या दुर्घटना को सीधे पुलिस को सूचना दें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान, मनीष कनौजिया,कास्टेबल प्रवीण कनौजिया, सच्चिदानंद, चंदन, सीपी यादव, गोपाल कुशवाहा अखिलेश चौधरी, शिवम मद्देशिया,नितीश गुप्ता निर्जन यादव, भिखारी मास्टर, जीतेन्द्र शर्मा,ग्राम प्रधान संतोष पासवान,मोहिंदीन अंसारी,धारा गौतम, गुलशन अंसारी,मिथलेश कुमार, श्रीराम विकास गुप्ता,जितेंद्र,आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्टर : अरुणेश कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.