कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कस्बा धानी बाजार में राप्ती नदी में श्रद्धालु ओ ने लाखों ने आस्था की डुबकी लगाई

महराजगंज : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानीबाजार के राप्ती नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की ड्डबकी लगायी ।इस अवसर पर राप्ती नदी के किनारे पुरानी परम्परा के रुप में दंगल एंव मेले का आयोजन किया गया । जिसमें कुश्ती में दूर–दूर से पहलवान आकार अपने–अपने दाव से दर्शको का मन रिझाया ।मेले में विभिन्न दुकाने लगायी गयी थी ।घूम घूम कर लोगों ने खूब आनन्द लिया ।यह धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा जी में डुबकी लगाने से हमारे पाप मिटते है तथा पुण्य की प्राप्ति भी होती है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु राप्ती नदी में श्रद्धालु डुबकी लगाकर, गौ–दान कर के, सत्यनारायण भगवान का कथा सुनकर पुण्य फल प्राप्त करते हैं।
तो वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी बाजार में स्थित राप्ती नदी के किनारे भारी दंगल व मेला का आयोजन भी किया जाता है। जहां केवल मण्डल स्तर के पहलवान ही नही बल्कि प्रदेश स्तर के पहलवान आकर अपना- अपना जोर आजमाईश करते हैं। इसके साथ मेले में भी भीड़ खचाखच भरी रही ।मेले में खाझा व तमाम मिठाईयां बच्चो के खेलने के लिए झूला आदि का भी प्रबन्ध रहता है। हालाकि यह कोई पहला आयोजन नही है बल्कि वर्षो से परम्परा के रुप में ग्राम पंचायत कानापार द्वारा आयोजित की जाती है। दंगल में भीड़ जबरजस्त था । प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती फिलहाल बताया गया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।पुलिस एंव आपदा मित्र वीरेन्द्र सिंह यादव के साथ सभीआपदामित्र ओ ने राकेश सहानी, जोखू निषाद, वृजभूषण, सागर सहानी, शिनोद सहानी, आपदा मित्र वीरेन्द्र सिंह यादव बराबर निगरानी करते रहे ।इस परम्परागत तरीके से कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले भी नृत्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया ।तथा कार्तिक पूर्णिमा के दिन दंगल व मेला का अयोजन किया गया ।
रिपोर्टर : इरफान अहमद
No Previous Comments found.