इस गांव में 40 सालों से है प्रेम विवाह की परंपरा
दुनिया में तमाम तरह की चीजें प्रसिद्ध हैं. वहीं जब बात आती है परंपराओं की तो हर जगह की अपनी अपनी परंपरा है. आमतौर पर हर जगह पर शादी करने की भी परंपरा अलग अलग होती है. कहीं दुल्हन ही अपनी बारात लेकर दुल्हे के घर जाती है. तो कही पर 3 अलग अलग तरीकों से शादी की जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ 40 साल से प्रेम विवाह करने की परंपरा है. हालाँकि आज के समय में प्रेम विवाह काफी ज्यादा चलन में आ गया है लोग खुद के लिए खुद ही हमसफ़र धुंध लेते हैं. कई लोग तो हमसफ़र मिलने के बाद कई सालों तक उसके साथ रह कर शादी के सपने बुनते हैं. लेकिन उनके अंत में कुछ और ही हांसिल होता है. लेकिन आज जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहा है वहां प्रेम विवाह की एक बेहद खुबसूरत सी परंपरा को 40 सालों से निभाया जा रहा है. यहाँ के लोग 40 साल से प्रेम विवाह का समर्थन करते आ रहे हैं. यहाँ के सभी लोग प्रेम विवाह ही करते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से....
जब भी प्रेम विवाह करने की बात आती है तो लड़के और लड़की दोनों को ही अपने घरवालों को मनाने के लिए तरह तरह के जतन करने के लिए सोचना पड़ता है. दोनों लोग ही सोचते हैं आखिर कैसे वो अपने घरवालों को प्रेम विवाह के लिए मन पाए...लेकिन महाराष्ट्र के करंजी गांव के लोगो को ये जतन करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ती. दरअसल, यहाँ पर रहने वाले सभी लोग प्रेम विवाह का समर्थन करते हैं. और जो भी प्रेम विवाह करना चाहे हैं उनके घरवालों को समझाने के बाद लड़की और लड़के दोनों की मंजूरी के बाद ही ग्राम पंचायत या फिर किसी मंदिर में दोनों की शादी करवा दी जाती है. बताया जा रहा है कि इस गांव में पिछले चार दशकों से प्रेम विवाह की परंपरा शुरू हुई, जो आज तक जारी है. इस गांव में टंटा मुक्त समिति सक्रिय है जो गांव में हुए विवादों को निपटाने का काम करती है. इसी समिति के माध्यम से जो प्रेम विवाह करना चाहता है उसका मार्गदर्शन किया जाता है परिवार वालों को समझाया जाता है. बता दें की इस गाँव में करीब 200 से ज्यादा प्रेम विवाह हुए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार भी इसी गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भी प्रेम विवाह भी प्रेम विवाह किया है. यही नहीं यहां के सरपंच और उपसरपंच समेत 11 सदस्यों वाली ग्राम पंचायत के 6 सदस्यों ने भी प्रेम विवाह किया है.
No Previous Comments found.