गडचिरोली पुलिस बल की ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ पहल के तहत मत्स्यपालन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का विदाई समारोह संपन्न

गडचिरोली : गडचिरोली जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से गडचिरोली पुलिस बल द्वारा "पोलिस दादालोरा खिडकी" पहल के माध्यम से समय-समय पर विविध योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के शिक्षित, बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित किया गया। इस पहल को बायोआई आरसेटी गडचिरोली के सहयोग से आगे बढ़ाया गया, जिसके अंतर्गत युवाओं को मत्स्यपालन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों का विदाई समारोह दिनांक 21/07/2025 को पुलिस मुख्यालय के एकलव्य हॉल में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में गडचिरोली जिले के अति दुर्गम क्षेत्रों से कुल 30 युवाओं ने भाग लिया था। दिनांक 12/07/2025 से 21/07/2025 तक कुल 10 दिनों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था। इस दौरान, प्रतिभागियों को मत्स्यपालन के विविध पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन पर प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को एक किलो मत्स्य बीज भी वितरित किया गया।
समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुल राज जी. के हाथों सभी प्रशिक्षार्थियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा –
“यदि हम खेती के साथ-साथ मत्स्यपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन जैसे सहायक व्यवसायों को बढ़ावा दें, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिल सकती है। आज दिया गया मत्स्य बीज केवल एक शुरुआत है – इसके पोषण, वृद्धि और प्रबंधन से ही भविष्य के सफल उद्यमी बनते हैं। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और एक प्रेरणादायक किसान उद्यमी बनें।”
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुल राज जी. की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आरसेटी गडचिरोली के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमंत मेश्राम भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना/उपथाना/पोस्टों के प्रभारी अधिकारी, नागरिक कार्रवाई शाखा के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत शेलके एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने अथक प्रयास किए।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.