प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और डोंबिवली के विधायक रविंद्र चव्हाण ने नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की

डोंबिवली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और डोंबिवली के विधायक रविंद्र चव्हाण ने नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की।इस भेंट के बारे में रविंद्र चव्हाण ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भेंट थी, जो दिशा देने वाली और प्रेरणादायक रही।इस अवसर पर चव्हाण ने जनवरी से जून 2025 की अवधि के दौरान भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी।साथ ही, आने वाले समय में महाराष्ट्र में पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, ऐसी जानकारी चव्हाण ने दी।
रिपोर्टर : दीपक मोरे
No Previous Comments found.