मा.मंत्री.खा.अनंतराव देशमुख के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मरीजों को फल वितरण

वाशिम : मा.मंत्री एवं मा. खा. अनंतराव देशमुख इनका 19 अगस्त को वाशिम जिले में जन्म दीन का कार्यक्रम मनाया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर जौलका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, पवन भांडुर्गे, शेख शाबिर, भीकाजी सुदके, भिक्लिंग वाघमारे, बबन पावड़े, काशीनाथ भंडुरे, सूरज तायड़े, सूरज बाली, दीपक अगलावे, शुभम धावले, विकास जामकर, दीपक झलके सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे.
रिपोर्टर : नागेश अवचार
No Previous Comments found.