श्रीगोंदा तहसील में जातीय तनाव,सरपंच पति पर जातिसूचक गाली और धमकी के आरोप ?

अहिल्यानगर : जिले के श्रीगोंदा तहसील के लोणी व्यंकनाथ गाँव में जातीय तनाव फैलाने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गाँव के कमलाकर दादा आल्हाट (45 वर्ष, व्यवसाय–कृषि) ने श्रीगोंदा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में ग्राम सरपंच के पति प्रविणकुमार उर्फ बालासाहब बन्सीलाल नाहटा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायत में कहा गया है कि 18 सितंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे बौद्ध समाज के लोग गाँव की पुरानी श्मशानभूमि में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के ध्वज के चौथरे के निर्माण को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी प्रविणकुमार नाहटा वहाँ पहुँचे और बिना किसी कारण उपस्थित समाजबंधुओं को जातिसूचक गालियाँ देते हुए अपमानित किया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से “महारों, तुम कब से अपने फैसले लेने लगे?... यह झंडा और कागज तुम अपनी … में डालो” जैसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, ऐसा आरोप शिकायत में किया गया है।
इसी दौरान नाहटा ने शिकायतकर्ता कमलाकर आल्हाट और उनके साथी दत्तात्रय सोनवणे को धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

इस घटना से गाँव में तनाव का माहौल बन गया है। श्रीगोंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं समाज में इस तरह की जातीय उकसावे की घटनाओं को लेकर रोष व्यक्त किया जा रहा है।

रिपोर्टर : अमर घोडके

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.