निधोना में विधायक अनुराधाताई चव्हाण के हाथों विविध कार्यों का भूमिपूजन
महाराष्ट्र : फुलंब्री (प्रतिनिधि) — बाबरा ज़िला परिषद गट के अंतर्गत मौजे निधोना में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन का भव्य समारोह संपन्न हुआ। फुलंब्री विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सौ. अनुराधाताई अतुल चव्हाण के विशेष विकास निधि तथा ज़िला परिषद सदस्य व कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति के निदेशक जितेंद्र बाबा जैसवाल के विशेष प्रयासों से इन महत्वपूर्ण कार्यों को मंजूरी मिली है।
इस कार्यक्रम में स्मशानभूमि सौंदर्यीकरण, अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध वस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण, धनगर वस्ती में सीमेंट सड़क, परदेशी वाडी सीमेंट सड़क, परदेशी वाडी में आंगनवाड़ी भवन निर्माण तथा सीमेंट बंधारा निर्माण सहित कुल छह महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक सौ. अनुराधाताई चव्हाण के शुभहस्ते किया गया।
कार्यक्रम में ज़िला परिषद सदस्य तथा कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति के निदेशक जितेंद्र बाबा जैसवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इन विकास कार्यों से गाँव की तस्वीर बदलने की उम्मीद ग्रामवासियों ने व्यक्त की।
रिपोर्टर : राधेश्याम हिवाळे
No Previous Comments found.