‎लापता युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा!

महाराष्ट्र : ‎चंद्रपुर जिले के भीसी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लापता युवक बादल मेश्राम की तलाश के दौरान पुलिस को बड़ा खुलासा हाथ लगा है। जांच में सामने आया कि बादल की हत्या कर शव को जंगल के नाले में दफनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

‎दिनांक 19 जनवरी 2026 को गीता ज्ञानेश्वर मेश्राम ने भीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा बादल मेश्राम (उम्र 22 वर्ष) दिनांक 17 जनवरी 2026 को सुबह 10:45 बजे उमरेड से सर्विसिंग के लिए दी गई गाड़ी लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

‎इसके बाद परिजनों द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर भीसी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 03/2026 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

‎जिला अपराध शाखा की टीम और भीसी पुलिस ने गुप्त सूचना और सायबर पुलिस की मदद से जांच तेज की। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लापता बादल मेश्राम की हत्या कर दी गई थी, और हत्या के सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई थी।

‎पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल आरोपियों को हिरासत में लिया है।

‎पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आपसी साठगांठ कर बादल को “तुझे पसंद की लड़की मिलने वाली है” ऐसा कहकर बहला-फुसलाया और उसे देवानंद श्रीरामे के खेत में ले गए।

‎जहां नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर बादल की हत्या कर दी गई।
‎इसके बाद शव को जंगल के नाले के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

‎इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान को अलग स्थान पर फेंककर दिशाभूल करने की कोशिश भी की।

‎यह पूरा ऑपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चिमूर दिनकर ठोसरे, जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल कचोरे, सहित भीसी पुलिस व जिला अपराध शाखा की टीम के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

‎टीम ने तकनीकी जांच, गुप्त जानकारी और लगातार कार्रवाई करते हुए इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश किया।

‎फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
‎भीसी पुलिस और जिला अपराध शाखा की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

रिपोर्टर : गौतम मंडल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.