बिल्डर से हफ्ता लेते मजदूर लीडर गिरफ्तार हफ्ता विरोधी पथक ने की कार्रवाई

उल्हासनगर :   ठाणे हफ्ता निरोधक दस्ते ने मंगलवार को मजदूर नेता को बिल्डर से हफ्ता लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शांताराम शेल्के के रूप में की गई है, जो भारतीय श्रमिक महासंघ का वार्ड अध्यक्ष होने का दावा करता है। उसे आज अदालत में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे 3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि संदीप गायकवाड उल्हासनगर कैंप नंबर 1 स्थित हार्दिक ज्वैलर्स के पीछे आरसीसी अवैध निर्माण कार्य कर रहा था। जिसकी शिकायत भारतीय मजदूर संघ के वार्ड अध्यक्ष शांताराम शेलके ने उल्हासनगर मनपा के सहायक आयुक्त से शिकायत की थी और शिकायत वापस लेने के बदले में शेलके ने संदीप गायकवाड़ से 60 हजार रुपये हफ्ता की मांग की। मोबाइल पर मांगे गए हफ्ते की रिकार्डिंग संदीप के मोबाइल में थी। रिकॉर्डिंग के आधार पर संदीप ने इसकी शिकायत ठाणे हफ्ता विरोधी पथक से की. उसके आधार पर, सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण कपडनिस, हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते के सुनील तरमाडे ने अपनी टीम के साथ शहाड के पास जाल बिछाया और शेल्के को हफ्ते के रूप में 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर : अब्दुल शैख़ 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.