भारत देश के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम की जो दुकान कोई लेने नहीं आता था, उसे यूपी के इस कारोबारी ने खरीद लिया

ठाणे : भारत के मोस्ट वांटेड माफिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई वाली जिस दुकान को खरीदने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा था, वह अब यूपी के कांच कारोबारी हेमंत जैन की हो गई है। हेमंत जैन इस दुकान में भी अपना कांच का ही कारोबार करेंगे। इस दुकान को लेने के लिए हेमंत जैन ने 2001 में ही रुपए जमा करा दिए थे लेकिन पुलिस और आयकर विभाग पर दाऊद का ऐसा खौफ था कि दुकान पर कब्जा और रजिस्ट्री के लिए दो दशक तक दौड़ भाग करनी पड़ी। अब जाकर दुकान की रजिस्ट्री हेमंत जैन के नाम हुई है।
रिपोर्टर : साबिर शेख
No Previous Comments found.