संभाजीनगर में पि एम विश्वकर्मा विकास प्रशिक्षण में लाभार्थीयोको प्रशिक्षण देणे का कार्य जोरो से शुरु

संभाजीनगर : पि एम विश्वकर्मा कौशल सन्मान योजना को केंद्र सरकार चलाती हैं जिसके अंतर्गत पात्र लोगोको कई तरह के आर्थिक लाभ देणे का काम किया जाता हैं। पि एम विश्वकर्मा योजना, पि एम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आई डी के माध्यमसे सुनिश्चित करती हैं, कौशल सत्यापन के माध्यम से कौशल उन्नयन, बुनियादी कौशल, उन्नत कौशल, उदयमशीलता ज्ञान, 15 हजार रुपये की टूलकिट तथा 3 लाख रुपये लोन का समर्थन करता हैं तथा 7दिन के प्रशिक्षण के दरम्यान परीक्षार्थी को 3 से 4 हजार रुपये की टाइपेंड भी करता हैं।  संभाजीनगर में ये प्रशिक्षण शुभम तुरकाने इनके मार्गदर्शन में  शुरु हैं तथा पद्मश्री थोरात, विकास खाडे, अश्विनी किल्लारे आदी प्रशिक्षण के लिये अपना योगदान देते हैं।
 रिपोर्टर : कैलाश सोनवणे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.