कृषि उत्पन्न बाजार समिति, नांदुरा में सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ
बुलढाणा : नांदुरा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के डागा ब्रदर्स इस आढ़त में किसान श्री बळीराम बोचरे, दिलीप मानकर, गजानन मानकर, निवासी खडतगांव इन किसानों ने सोयाबीन फसल बिक्री हेतु लाया। इस अवसर पर इन किसानों का बाजार समिति के सभापति श्री भगवानभाऊ धांडे की ओर से शाल और श्रीफल देकर सत्कार किया गया। साथ ही सोयाबीन फसल की खरीदी ₹3441 प्रति क्विंटल के भाव से की गई। इस शुभारंभ समारोह में बाजार समिति के संचालक श्री वसंतरावजी भोजने, श्री विलासराव पाटील, श्री पुरुषोत्तम झाल्टे, श्री मनोज सेठ राठी, श्री गिरीश नवगजे, आढ़तदार श्री अजय डागा, व्यापारी श्री सुरेश सातपुतळे, किसान बंधु और बाजार समिति के कर्मचारी वर्ग व अन्य उपस्थित रहे। बाजार समिति में किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उपज गीली न लाएं, बल्कि सुखाकर लाएं ताकि उनकी फसल को अधिक से अधिक भाव मिल सके और आर्थिक नुकसान न हो। यह आवाहन बाजार समिति के सभापति भगवानभाऊ धांडे ने किया।
रिपोर्टर : शैलेश वाकोडे


No Previous Comments found.