बीजेपी में असंतोष बढ़ा, डोंबिवली-कल्याण के कई नेता शिवसेना (उद्धव) में शामिल
कल्याण : बीजेपी में बाहरी नेताओं को प्राथमिकता और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर उठता असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है। इसी नाराज़गी के चलते डोंबिवली भाजपा युवा मोर्चा के सचिव योगेंद्र भोईर, उनकी पत्नी टिंकल भोईर, टिटवाला-कल्याण भाजपा ज़िला सचिव प्रदीप भोईर, तथा भाजपा के पूर्व नगरसेवक सुरेश भोईर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हो गए। योगेंद्र भोईर, जिन्हें प्रदेश मंत्री रवींद्र चव्हाण का क़रीबी माना जाता है, का आरोप है कि पार्टी में वफादार तथा जमीनी कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है, जबकि बाहर से आए नेताओं को सीधे पद और महत्व मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं के आत्म-सम्मान को ठेस पहुँची है और संगठन में मोहभंग बढ़ रहा है। वहीं, कल्याण ज़िले के भाजपा सचिव रहे प्रदीप भोईर ने भी यही आरोप दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र की परिस्थिति समझे बिना बाहरी चेहरों को बढ़ावा देना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
पक्षप्रवेशानंतर शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) ने योगेंद्र भोईर यांना विधानसभा उपजिल्हाप्रमुख पदाचे पत्र देऊन सन्मानित केले आहे।
रिपोर्टर : दिपक मोरे


No Previous Comments found.