भीमा नदी पात्र से विद्युत मोटर की केबल चोरी, किसान परेशान नागरगांव ता शिरूर जिल्हा पुणे
महाराष्ट्र : भीमा नदी के पात्र क्षेत्र में स्थित बहुत किसान की विद्युत मोटर की केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। इस घटना से किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान ने नदी के पास खेत की सिंचाई के लिए विद्युत मोटर लगाई थी। रात के समय अज्ञात चोरों ने मोटर से जुड़ी कीमती विद्युत केबल काटकर चुरा ली। सुबह जब किसान खेत पर पहुँचा तो मोटर बंद पड़ी थी और केबल गायब मिली।
इस चोरी की घटना के कारण किसान की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। फसल को पानी न मिलने से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बाळासाहेब साठेकिसान ने बताया कि केबल की कीमत अधिक होने के कारण नई केबल खरीदना उसके लिए मुश्किल हो गया है।
घटना की जानकारी संबंधित न्यूज रिपोर्टर को दिए । ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर चिंता जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग की है ।
रिपोर्टर : संजय चव्हाण शिरूर

No Previous Comments found.