शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा के बच्चों ने चंद्रहासिनी एवं नाथल दाई का शैक्षणिक भ्रमण किया

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं स्थानीय ऐतिहासिक–सांस्कृतिक धरोहरों से परिचय कराने के उद्देश्य से चंद्रहासिनी मंदिर एवं नाथल दाई मंदिर के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण, शिक्षकगण एवं बच्चे कुल 60 सदस्य सम्मिलित हुए। भ्रमण के प्रथम चरण में विद्यार्थी चंद्रहासिनी मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मंदिर के इतिहास, स्थापत्य कला तथा धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंदिर परिसर में विद्यमान प्राकृतिक सौंदर्य एवं शांत वातावरण ने विद्यार्थियों को गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।

द्वितीय चरण में विद्यार्थियों ने नाथल दाई मंदिर का अवलोकन किया। स्थानीय लोकमान्यता, जनश्रुतियों तथा क्षेत्रीय संस्कृति से जुड़े पहलुओं को जानकर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विरासत की महत्ता को समझा। तीन नदियों के संगम महानदी,लांत नदी, मांड नदी को देखकर नदियों की महत्ता संगम पर जानकारी हासिल किया। साथ ही बच्चों ने महानदी पर नौका विहार का आनंद लिया और खुशी जाहिर किए।

पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन, उत्साह और सीखने की जिज्ञासा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ,सहायक शिक्षक राजकुमार भोई ने स्थान–स्थान पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन, सांस्कृतिक जागरूकता एवं व्यवहारिक सीख का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अनीता भोई, उपाध्यक्ष सरस्वती चौहान, सरपंच दामोदरहा ताराबाई चौहान, सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन चौहान, समिति के सदस्य प्रतिमा विश्वकर्मा, सुरेंद्री भोई, विलासिनी चौहान, उर्मिला भोई, पदमा यादव, मली बाई,किया बाई, राधा बरिहा, नीला नायक, नीला निषाद, रेशम लाल भोई, अभिमन्यु निषाद, अहिल्या यादव, मेघनाथ बरिहा,फूल कुंवर, राज मोती, बबीता भोई ,संध्या बरिहा, बबीता दीप, वर्षा दीप, भूतपूर्व विद्यार्थी एवं बच्चे उपस्थित थे। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षकों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : छायाकांत भटट्

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.