ज़िला अस्पताल के मरीज़ों व तीमारदारों को वितरित किए फल व मिठाइयां

महोबा : अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के सदस्य, पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल ने शहर के कृष्णा मंडपम गेस्ट हाउस महोबा में राष्ट्रीय ध्वज का रोहण कर 78वें स्वतन्त्रता दिवस का समारोह कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज तिवारी, विकास गुप्ता समेत संगठन के संरक्षक मंडल के वरिष्ठजन राम कुमार सोनी, कालीचरण अनुरागी, अमित यादव रुद्र, जलील पठान आदि के द्वारा कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत ज़िला अस्पताल महोबा में संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मरीजों व तीमारदारों को फ़ल व मिठाइयों का वितरण भी किया। 

78वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष वहीद अहमद ने संरक्षक मंडल व आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कार्य को ईमानदारी से करना ही सबसे बड़ी देश सेवा और ईश्वर की इबादत है। इसलिए ऐसे मौकों पर अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देते रहें। संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन करते हुए संगठन सदस्यों को एकजुट रहकर जनहित के कार्यों को अंजाम देते रहने की बात पर ज़ोर दिया। महामंत्री रविन्द्र मिश्रा ने अपने धार्मिक त्योहारों की ही भांति राष्ट्रीय पर्वों को भी पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाकर अपनी पीढ़ी को सकारात्मक संदेश देने की बात कही गई। वहीं पत्रकार संगठन के मीडिया प्रभारी अफसार अहमद ने देश की तरक्की के लिए हर हर भारतीय के अपने महत्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रति वफादार रहने के साथ साथ समाज के सभी तबकों के भलाई का कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत ज़िला अस्पताल महोबा में मरीज़ों व तीमारदारों को वितरित किए फल व मिठाइयां वितरित की गईं।

 

 

रिपोर्टर : राहुल कश्यप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.