भ्रष्टाचार के विरुद्ध नगर पालिका कर्मियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

महोबा : जैम पोर्टल के माध्यम से फर्जी व काल्पनिक कर्मियों को नियुक्त कर फर्जी भुगतान जैसे व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। फर्जी तैनाती कर चहेते ठेकेदारों को मनमानी भुगतान के लगाए हैं गंभीर आरोपनगर पालिका परिषद महोबा में 278 कर्मचारियों के मानदेय आदि भुगतानों को फर्जी बताते हुए एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष पालिका कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किए जा रहे भ्रष्टाचार के बिंदुओं पर तीन दिनों के अंदर कार्यवाही की मांग रखते हुए अल्टीमेटम दिया है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद में कार्यरत महिला पुरुष कर्मियों अमरवती उर्फ संगीता, कुरैशा, कमला रज्जब, वीरपाल, पंचा, राजू, जैनब, शाहीन, रामप्यारी, कमलेश देवी, देवरतीz श्याम सखी, ममता व विस्मिला आदि ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका परिषद में अपने चहेते ठेकेदारों को नाला सफाई के कार्य में मनमानी तरीके से भुगतान किए जाने एवं नियम विरुद्ध फर्जी तरीके से कर्मियों की तैनाती दिखाकर उनके मानदेय आदि भुगतान कराए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में क्रमिक धरना व अनशन किए जाने की बात कही है।

 

रिपोर्टर : राहुल कश्यप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.