थानों में तैनात कारखास कारों में बैठकर कर रहे काम खास

महोबा : जनपद के थानों में तैनात कारखासों की कारगुजारियाँ आएदिन चर्चा का विषय बन रही हैं। बाबजूद इसके इन कारखासों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कारखासों पर कार्रवाई न होना आमजनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि जनपद के थानों में तैनात इन कारखासों की कारगुजारियों के चलते न्याय की आस में थानों में पहुंचने वाले फरियादियों को न्याय मिलना तो दूर इन कारखासों के कोपभाजन का शिकार होने के साथ-साथ आर्थिक शोषण का शिकार अलग से होना पड़ता है। ज्यादातर थानों में तैनात कारखास अपनी अलग ही सरकार चला शिकायतकर्ताओं का आर्थिक शोषण करते नजर आते हैं। इन कारखासों पर कार्रवाई न होने से थानों में जाने वाले शिकायतकर्ताओं में डर का माहौल बना हुआ है, और लोग गोपनीय जांच करा कार्रवाई की मांग उठाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि जनपद मुख्यालय कोतवाली, श्रीनगर,चरखारी,खरेला,खन्ना,अजनर,कुलपहाड़,पनवाड़ी,महोबकंठ और बेलाताल पुलिस चौकी तक में कारखासों को विशेष काम के लिए लगाया गया है जो साहबों के सबसे भरोसेमंद और तेजतर्रार व्यक्ति के तौर पर पेश किए जाते हैं। सूत्र बताते है कि इन कारखासों द्वारा शिकायत कर्ताओं पर ही दबाब बनाकर राजीनामा कराया जाता है,और आरोपी पक्ष से मोटी रकम लेकर स्वयं एवं साहब का विकास करते हुए यह कारखास नजर आते हैं। कारखासों की कारगुजारियों से परेशान लोगों ने कारखासों के मामले में एसपी का ध्यान अपेक्षित कराया है।

रिपोर्टर : राहुल कश्यप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.