इंस्पेक्टर साहब के हैं खास या थाने का विकास

महोबा : इंस्पेक्टर साहब के हैं खास या थाने का विकास।
जिले की अपराध और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की सोच हुई अधिक वर्षा का शिकार।
नहीं हुआ जीरो टॉलरेंस का बीज अंकुरित ?...
पूर्व पुलिस अधीक्षक की कार्यअवधि में कारखास नामक दानव दिखा था शक्तिहीन,
अब फिर हुआ बलशाली कारखास,
महोबा उत्तरप्रदेश पुलिस पत्रावली में भले ही कारखास को सम्माननीय पद नहीं दिया गया हो लेकिन आज न्याय की चौखट पर कारखास विशालकाय दानव रूप धारण कर न्याय का गला घोट खून चूसने का काम कर रहा है.......
(सवाल)
इसको फिर कैसे रोक जा सकता है
कारखास वर्षों से पदस्त रहकर अधिकारी और राजनीति तप से विशेष वरदान प्राप्त कर शक्तिशाली हो चुका है अब यह दानव रूपी कारखास, खुद विभाग के सम्मान और न्याय की प्रतिज्ञा पर कोढ़ के साथ खुजली जैसा नासूर बन चुका है, इसका रचेता ही इसका इलाज बन चुका है जो वास्तविक में संभव नहीं है।
पुलिस पत्रावली और कारखास इनके रिश्तों में खून से भी अधिक गाढ़ापन जैसे दो जिस्म और एक जान पुलिस पत्रावली ने अपने एक पद हमराही के पीछे छिपे रहने का कारखास को फलते फूलते रहने का आशीर्वाद प्राप्त है
रिपोर्टर : राहुल कश्यप
No Previous Comments found.