शहर में गांजे की बिक्री महिला के हांथ व्यापार की डोर

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग से बेखौफ अवैध मादक पदार्थ व्यापारी धड़ल्ले से प्रतिबंधित नशे की खेप महोबा शहर के विभिन्न इलाकों में खपा रहे हैं लेकिन इन पर कोई भी जिम्मेदार आला अधिकारी लगाम लगाने में नाकाम साबित दिख रहे हैं । ताजा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी बजरिया से महज कुछ ही दूरी पर यह काला कारोबार सालों से पनप रहा है लेकिन आज तक इस पर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने नकेल कसने की हिमाकत नहीं की और यह व्यापार सालों साल बढ़ता चला गया अभी शहर के विभिन्न इलाकों में जैसे ( 1 ) सुभाष चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर ही रामलीला मैदान के सामने एक घर से पंडित जी इस काले कारनामे के खेल को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं जबकि अब तक कार्यवाही शून्य रही। वही ( 2 )लवकुश नगर रोड स्थित एक दुकान से ठाकुर साहब महिला के कंधों पर जिम्मेदारी देकर नशे की चिंगारी को युवाओं के भविष्य के सामने विकराल रूप दे रहे हैं।
लेकिन अब तक इन पर कार्यवाही कोई भी अमल में इसलिए नहीं लाई गई क्योंकि सिस्टम मदद करना वहां छोड़ देता है जहां वीडियो वायरल हो जाए और ताजा वीडियो आलमपुरा से सामने आया है
जहां एक घर से महिला गांजे की पुड़िया वीडियो में साफ तौर पर देखी जा रही है।
वहीं पूरे मामले को लेकर जब पुलिस से दूरभाष के माध्यम से जानना चाहा तो इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष पांडे बताते हैं कि इस तरह का वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं है और अब तक इस तरह की कोई वीडियो वायरल होने की बात सामने नहीं आई।
रिपोर्टर : राहुल
No Previous Comments found.