प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुंदेलखंड के सबसे सूखाग्रस्त जनपद महोबा में हर घर नल योजना के तहत लोगों की जीवन शैली बदलने का काम किया गया

महोबा :  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुंदेलखंड के सबसे सूखाग्रस्त जनपद महोबा में हर घर नल योजना के तहत लोगों की जीवन शैली बदलने का काम किया गया है । जो बच्चे कल तक दूर-दराज से घरों में पानी लेकर आते थे जिसकी वजह से बच्चों के सामने शिक्षा का संकट खड़ा हुआ था । आज हर घर नल योजना से अब लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है । महोबा जिले में यह योजना 90% तक पूर्ण हो चुकी है । यही वजह है कि अब इन बच्चों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के साकार रूप को दिखाने के लिए जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया। आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस जल ज्ञान यात्रा में एक 50 बच्चे बस द्वारा शिवहर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करने पहुंचे । जहां बच्चों को गांव तक पहुंचने वाले पेयजल की प्रक्रिया दिखाई गई। दरअसल आपको बता दें कि को जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग विद्यालयों से बच्चों को बस के द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग एवं अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिवहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए रवाना किया गया, जहां पर बच्चो ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर तालाब के पानी को पीने योग्य बनाने की विधि को देखा एवं लैब में पानी की जांच कैसे की जाती है इसको भी दिखाया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने सवाल किया की तालाब के पानी में बैक्टीरिया होते हैं इसको कैसे नष्ट किया जाता है जिसका जवाब एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा दिया गया एवं पीने योग्य पानी के बारे में बताया गया। बच्चों की प्रतियोगिता भी कराई गयी। इस दौरान स्कूली बच्चे जल संरक्षण का संदेश देने के लिए हाथों में स्लोगन लेकर शामिल हुए। यात्रा में शामिल बच्चों को जल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जल के संरक्षण महत्व और स्वच्छ जल के बारे में भी बताया जा रहा है। जल ज्ञान यात्रा को रवाना करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की योजनाओं को सहभागी बनाने के लिए महोबा जिले में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग द्वारा कहा गया की स्कूली बच्चों को अभी से पानी के महत्व के बारे में बताया जाए ताकि जल संरक्षण की भावना बालपन से ही पनपे। अधिशाषी अभियंता संदेश तोमर जल निगम ग्रामीण द्वारा भूगर्भ जल जागरूकता के माध्यम से भी बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया गया। UNOPS के जिला सलाहकार मनीष तिवारी द्वारा पानी की जांच करके बताई गई एवं अशुद्ध जल पीने से होने वाली 70% बीमारियों के बारे में बताया गया एवं बच्चों को शुद्ध जल के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौके पर अवर अभियंता कमलेश वाजपेई, ISA से आत्माराम गिरी ,प्रमोद, एवं L&T स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राहुल कश्यप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.