एम०आई०पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

महराजगंज-एम०आई०पब्लिक स्कूल कोल्हुई बाज़ार के लोटन रोड चंदनपुर में स्थित विद्यालय  में रविवार को 76वा  गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। 76वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  यस०पी० ख़ान ने झंडारोहण किया और क्रांतिकारियो के बलिदानो के बारे में बच्चों को बताया कि जो देश के क्रांतिकारी ने हम सब देश के लोगो को अपने बलिदान दे कर किया है उसको संरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. फरीद अहमद ख़ान ने अपने संबोधन में भारत की स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्षों का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने बताया कि हमारी स्वतंत्रता असंख्य देशभक्तों के बलिदान का परिणाम है। स्कूल के शिक्षको ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के कुशल नेतृत्व में 389 सदस्यीय संविधान सभा ने संविधान का निर्माण किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

रिपोर्टर- इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.