बड़ी खबर महराजगंज: तेज रफ्तार का दिखा कहर बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंदा,एक की मौत

महराजगंज:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बृजमनगंज -कोल्हुई मार्ग पर लालपुर गांव के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है साथ मे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार बेलौही गांव निवासी अभिषेक उर्फ कन्हैया व कृष्ना बाइक से बहदुरी की तरफ आ रहे थे।जैसे ही लालपुर गांव के पास पहुँचे सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया।हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे।हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी थी वही उसका साथी कृष्ना गंभीर रूप से घायल हो गया।अंधेरे का फायदा उठा पिकअप मौके से भाग निकला जिसको पुलिस ने कोल्हुई तिराहे से घेराबंदी कर पकड़ लिया है।घटना की सूचना मिलने ही मौके पर गांव वालो की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजकर दुर्घटना में मृत युवक का शव कब्जे में ले लिया गया है ।आगे परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्यवाई की जाएगी।
No Previous Comments found.