श्रावण मास में सिसवा की श्रीकृष्ण गौशाला में गौपूजन एवं भक्ति पाठ का आयोजन

महराजगंज : गौ संवर्धन के संकल्प के साथ श्रद्धालुओं ने किया सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ श्रावण मास के शुभ अवसर पर नगर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में एक दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा व गौ संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रद्धाभाव से गौ माता का पूजन किया। गौपूजन के उपरांत सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पाठ के दौरान सम्पूर्ण वातावरण "जय श्रीराम" और "गौ माता की जय" के नारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में गौशाला समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को गौ माता के संरक्षण और पालन-पोषण के महत्व के बारे में बताया और सभी से आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर गौ सेवा के कार्यों में सहयोग करें।
समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और गौशाला में मौजूद गायों को विशेष रूप से गुड़, चारा और फल खिलाए गए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, अमित अंजन, कृष्ण कुमार अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, शिव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल और धर्मनाथ खरवार उपस्थित थे। इसके अलावा लक्ष्मण तुलस्यान, बबलू शर्मा, शिबू केडिया, सत्यकाम जायसवाल, मंटू भालोटिया, नमित भालोटिया, अंकित लाठ और सोनू जायसवाल भी मौजूद रहे। महिलाओं में मंजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, मुन्नी देवी और नीलम टिबड़ेवाल सहित नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.