Mahrajganj: बच्ची की जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल धीरज दूबे ने किया रक्तदान, 3 बच्चे सहित मां ने खाया था जहर ,एक की हो चुकी है मौत

महराजगंज जनपद के
कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौनी की महिला संध्या ने अपने तीन बच्चे के साथ जहर खा लिया थी
जिसमें आदित्य की मौत हो गई थी वही निशा, मनीषा व महिला की हालत गम्भीर बनी थी । उन्हे डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां संध्या, निशा की हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया था लेकिन मनीषा की हालात गम्भीर देखते हुए उसे BRD मेडिकल कालेज गोरखपुर रिफर किया गया था। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। और वह ICU वार्ड में भर्ती है। रक्त की कमी से उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गया तो वही कोल्हुई थाना के जोगियाबारी चौकी से BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ड्यूटी में लगे हेड कांस्टेबल धीरज कुमार दुबे का मानवीय चेहरा सामने आया है जहां दुबे जी ने बच्ची की जान बचाने के रक्तदान किया है और बच्ची के स्वास्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना किया है । वही इस सराहनीय कार्य से पुलिस विभाग सहित पुरे जनपद में सराहना हो रही है।
No Previous Comments found.