महराजगंज में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर में तीन युवको की हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय राजन और 24 वर्षीय आनंद निवासी नगर पंचायत परतावल के निवासी बताए जा रहे है तथा 25 वर्षीय तबारक निवासी परसा खुर्द के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजन और आनंद चचेरे भाई थे और महराजगंज से लौट रहे थे। वहीं भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी अरमान (26) पुत्र महबूब अंसारी और तबारक अपने घर जा रहे थे। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइकों की जोरदार भिड़ंत में मौके पर ही राजन और तबारक की मौत हो गई, जबकि आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अरमान गंभीर रूप से घायल है, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर तत्काल डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीना भी पहुंच गए । इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.