सिसवा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज

महराजगंज :  जनपद के सिसवा नगरपालिका अंतर्गत मीराबाई नगर वार्ड में शुक्रवार को एक नवविवाहिता मानसी जायसवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका ने अपनी मौत से पहले सुबह करीब आठ बजे अपनी नानी और मौसा को फोन कर बताया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है और वह अपनी जान बचाने के लिए घर की तीसरी मंजिल पर छिपी हुई है। परिजन जब करीब साढ़े आठ बजे ससुराल पहुंचे, तो मानसी फंदे से लटकी हुई मृत अवस्था में मिली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पिता दीपक जायसवाल ने बताया कि मानसी ने कुछ समय पहले उन्हें बताया था कि उसके पति रवि जायसवाल का एक दूर की रिश्तेदार लड़की से इंस्टाग्राम पर अश्लील बातचीत के जरिए अफेयर चल रहा है। विरोध करने पर रवि, उसकी मां मीना, बहन वर्षा और बहनोई कन्हैया द्वारा उसे लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया जाता था। दीपक जायसवाल ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर पति रवि, सास मीना, ननद वर्षा और ननदोई कन्हैया के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी 20 फरवरी 2025 को धूमधाम से की थी और 11 लाख रुपये नकद तथा 10 लाख के घरेलू सामान दिए थे। इसके बावजूद ससुराल वाले कार और अन्य महंगे सामान की मांग करते रहे। यह भी आरोप है कि कुछ समय पहले जब ननद ने फ्रिज की मांग की थी तो दीपक ने बीस हजार रुपये नकद भेजे थे, फिर भी प्रताड़ना बंद नहीं हुई। कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।मानसी के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को बड़े अरमानों से विदा किया था, लेकिन यह नहीं जानते थे कि उसी घर से बेटी की अर्थी उठेगी।

रिपोर्टर  : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.